Vinesh Phogat seal's Tokyo Olympics quota and wins bronze medal at World Championship|वनइंडिया हिंदी

2019-09-20 59

Vinesh Phogat ended her medal drought at Wrestling World Championships as the start Indian wrestler clinched a bronze in Nur-Sultan, Kazakhstan on Wednesday.Vinesh Phogat defeated two-time world bronze medalist Maria Prevolaraki of Greece by fall in the bronze medal bout of 53 kg freestyle event. She is only the fourth Indian female wrestler to win a medal at the prestigious tournament.

भारतीय महिला पहलवान और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किलोग्राम) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया. वह टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं. विनेश ने बुधवार को खेले गए अपने रेपचेज ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड ब्रॉन्ज मेडल विजेता मिस्र की मारिया प्रेवोलार्की को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली अब तक की चौथी भारतीय महिला पहलवान हैं।

#VineshPhogat #TokyoOlympics #WorldWrestlingChampionship